Showing posts with label मौन. Show all posts
Showing posts with label मौन. Show all posts
2/22/2009
एक ख़याल
जब शब्द
अधिक महत्वपूर्ण होने लगें
और भावनाएं गौण
तो कोलाहल में भी
गूंजने लगता है मौन
ऐसे में
शब्दों के अर्थ बदल लेना ही उचित है ।
---
2/05/2009
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं ?
अक्सर जमाने की
ज़बरदस्ती ओढाई गई
तहज़ीब की चाशनी में
फ़िसल के लौट जाते हैं ,
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं ?
तुम्हारे होठों के गोल होने से शुरु हो कर
शब्दों के मेरे कान तक पहुँचने का समय
एक युग के समान लगता है ,
किताबों में पढा था ,
प्रकाश की गति ध्वनि से तेज हुआ करती है ,
शायद इसीलिये
तुम्हारे आंखो से कहे बोल
तुम्हारी आवाज़ से पहले ही
मेरी आंख की कोर तक पहुँच कर ठहर जाते है ।
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं ?
अक्सर जमाने की
ज़बरदस्ती ओढाई गई
तहज़ीब की चाशनी में
फ़िसल के लौट जाते हैं ,
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं ?
तुम्हारे होठों के गोल होने से शुरु हो कर
शब्दों के मेरे कान तक पहुँचने का समय
एक युग के समान लगता है ,
किताबों में पढा था ,
प्रकाश की गति ध्वनि से तेज हुआ करती है ,
शायद इसीलिये
तुम्हारे आंखो से कहे बोल
तुम्हारी आवाज़ से पहले ही
मेरी आंख की कोर तक पहुँच कर ठहर जाते है ।
तुम्हारे शब्द मुझ तक पहुँच ही कहां पाते हैं ?
Subscribe to:
Posts (Atom)