मैं सोते सोते चौंक कर उठ जाता हूँ
तुम ने ज़रूर कोई बुरा ख्वाब देखा होगा ।
4/17/2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
न तो साहित्य का बड़ा ज्ञाता हूँ,
न ही कविता की
भाषा को जानता हूँ,
लेकिन फ़िर भी मैं कवि हूँ,
क्यों कि ज़िन्दगी के चन्द
भोगे हुए तथ्यों
और सुखद अनुभूतियों को,
बिना तोड़े मरोड़े,
ज्यों कि त्यों
कह देना भर जानता हूं ।
1 comment:
waah Anoop Ji. ye sher sundar banaa hai.
--Manoshi
Post a Comment