तुम जब से रूठी हो
मेरे गीत अपना अर्थ खो बैठे हैं
मेरे ही गीत मुझ से ही खफ़ा हो
मुझ से दूर जा बैठे हैं
माना कि तुम मुझ से नाराज़ हो
लेकिन मेरे गीतों से तो नहीं
क्या तुम उनको भी मनानें नही आओगी ?
मेरे गीत फ़िर से नया अर्थ पानें को बेताब हो रहे हैं ।
11/19/2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
पहली बात की कविता सुन्दर है, शब्द संयोजन अच्छा है, भावो कि अभिव्यक्ति कमाल की है.
दुसरे यह की यह सब रूटिन टिप्पणी लग रही हो तो बता दो यह 'गीत' क्या आपका लाड़ला है जिसकी दुहाई दे कर 'उन्हे' बुला रहे है, कि मेरा न सही अपने बच्चे का तो ख्याल करो. लौट आओ.
(भैये मौज ले रहा हूँ, बुरा न मानना. रूटिन टिप्पणीयाँ कर कर बोर हो गया हूँ. चाहो तो इसे हटा देना)
वाह... गीत के माध्यम से ही गीत को बचाने की गुहार। सुन्दर भावाभिव्यक्ति है।
संजय भाई:
इस में बुरा माननें की बात ही नहीं है । हाँ गीत लाड़ले तो हैं ही , मेरे भी और ...।
लेकिन यहाँ बात सीधे कहनें के बजाय गीतों के माध्यम से कहने की कोशिश की है , शायद ऐसे समझ लीजिये जैसे गोपियां कान्हा से अपनी बात सीधे कहनें के बजाय गायों के माध्यम से कहती हैं (गायें तुम्हारे बिना कुछ खाती नहीं हैं , दुबली हो गई हैं ......)
इसी दौर में एक और कविता लिखी थी जिस की पहली दो पंक्तियां हैं :
मैं नहीं मेरी डायरी के पन्नें तुम्हें याद किया करते हैं
अक्सर तुम्हारे सन्दर्भों की मांग किया करते है ।
अनूप
बहुत ही खूबसूरत मनुहार है गीत के माध्यम से.
शुक्रिया
सुन्दर भाव हैं, अनूप जी. अच्छा लगा पढ़कर.
चुराने का मन हो उठा इस कविता को, शायद इस से ज्यादा तारीफ़ संभव नही!!
Post a Comment