10/20/2006

शुभ कामनाएं

दीपिका की ज्योत बस जलती रहे
स्नेह की सरिता यूँ ही बहती रहे
आप जैसे दोस्तों का साथ हो
ज़िन्दगी यूँ ही सदा हँसती रहे

दीप पर्व की ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ :

3 comments:

Udan Tashtari said...

आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई.

--समीर लाल

Anonymous said...

दीपोत्‍सव दीपावली आपके जीवन को सदस प्रकाशित करे। दीपावली की शुभकामनाये

bhuvnesh sharma said...

अनूपजी दीप पर्व की ढेरों शुभकामनायें.
संयोगवश मेरे और आपके चिट्ठे का नाम समान ही है.
भूल-चूक क्षमा करें.