तुम को देखा तो चेहरे पे नूर आ गया
हौले हौले ज़रा सा सुरूर आ गया
तुम जो बाँहों में आईं लजाते हुए
हम को खुद पे ज़रा सा गुरूर आ गया
---
ज़िन्दगी गुनगुनाई , कहो क्या करें ?
चाँदनी मुस्कुराई, कहो क्या करें ?
मुद्दतों की तपस्या है पूरी हुई
आप बाँहों में आईं, कहो क्या करें ?
12/23/2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
चाँद को देखकर मौज़ें उठी....
चाँदनी भी उतर लहरों पर चली...
चाँद समन्दर की बाहों में....
आगोश की चाह में आरज़ू जली....
बहुत बढिया
मुद्दतों की तपस्या है पूरी हुई
आप बाँहों में आईं, कहो क्या करें ?
अपनी किस्मत पर इतराईये. और क्या?
मजाक खत्म. मुक्तक सुन्दर है.
बेजी , शुएब :
धन्यवाद आप को मुक्तक पसन्द आये ।
संजय भाई ! अपनी किस्मत पर इतराने के बाद ज़रा और भी कुछ सोचिये , संभावनाएं और भी हैं .........
Post a Comment